Home उत्तर प्रदेश डीएम कुशीनगर ने वोटर हेल्पलाइन कॉल सेंटर का रिबन काटकर किया उद्घाटन

डीएम कुशीनगर ने वोटर हेल्पलाइन कॉल सेंटर का रिबन काटकर किया उद्घाटन

0
डीएम कुशीनगर ने वोटर हेल्पलाइन कॉल सेंटर का रिबन काटकर किया उद्घाटन

कुशीनगर।। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा जनपद निर्वाचन कार्यालय स्थित वोटर हेल्पलाइन कॉल सेंटर का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के दृष्टिगत विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची तथा पहचान पत्र से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायतें 05564-1950 पर कॉल करके दर्ज कराई जा सकती हैं, तथा दर्ज शिकायत पर त्वरित निस्तारण किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2024 चलाया जाएगा जिसमें बीएलओ द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके युवक युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृतक का मतदाताओं का नाम सूची से हटाने, तथा मतदाताओं के नाम में किसी भी प्रकार की त्रुटि का सुधार एवं विस्थापित मतदाताओं का नाम वर्तमान निवास के आधार पर शिफ्ट करने संबंधित विभिन्न कार्यवाहियाँ की जाएंगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराये जाने का कार्यक्रम जारी किया गया है।

आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 27.10.2023 को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा। दावे और आपत्ति प्राप्त करने की अवधि दिनांक 27.10.2023 से 09. 12.2023 तक निर्धारित है। इस अवधि में दिनांक 04 व 05 नवम्बर 2023, 25 व 26 नवम्बर, 2023 तथा 02 व 03 दिसम्बर, 2023 को तथा दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण 26 दिसंबर को अभियान तिथियां निर्धारित है। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05.01.2024 को किया जायेगा। भावी मतदाताओं के साथ-साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2024 का पूर्ण लाभ वर्तमान मतदाताओं को प्राप्त हो, इसके लिए आवश्यक है कि वर्तमान मतदाता, मतदाता सूची में ससमय अपना नाम चेक कर लें तथा तदानुसार अग्रिम अपेक्षित कार्यवाही करें।

उन्होंने बताया कि सभी जनपद वासी वेब साइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर Search Your Name Electoral Roll बटन पर क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से संबधित विवरण की पुष्टि की जा सकती है। मतदाता https://electoralsearch.in एवं https://voters.eci.gov.in पर भी अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं। अपने मोबाइल में Voter Help Line app डाउनलोड करके भी उक्त सेवायें प्राप्त की जा सकती है।