Home उत्तर प्रदेश राधा-कृष्ण पर फूलों की वर्षा, जयकारे से गूंजा वातावरण

राधा-कृष्ण पर फूलों की वर्षा, जयकारे से गूंजा वातावरण

राधा-कृष्ण पर फूलों की वर्षा, जयकारे से गूंजा वातावरण
  • कुशीनगर महोत्सव कलाकारों की शानदार प्रस्तुति, भक्ति सागर में डूबे श्रद्धालु
  • सामाजिक समरसता को प्रतिष्ठित कर रहा कुशीनगर महोत्सव

राजापाकड़/कुशीनगर ।। कुशीनगर महोत्सव के अंतर्गत तमकुही विकास खंड के बरवा राजापाकड़ के हनुमान सरोवर के तट पर स्थित शिव-राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में ब्रज की रासलीला व फूलों की होली के दौरान श्रद्धालु भक्ति सागर में गोता लगाते रहे। इस दौरान अन्य कलाकारों ने मंत्रमुग्ध करने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी।

कुशीनगर महोत्सव के प्रथम दिन गुरुवार की रात्रि 50 मिनट की रासलीला व होली के दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने राधाकृष्ण का अभिनय कर रहे तीन जोड़ी कलाकारों पर खूब फूल बरसाए व जमकर थिरके। इसके पूर्व भोजपुरी गायक सुनील मिश्र, अजय गिरी, शिवम गुप्ता आदि कलाकारों ने अपनी धार्मिक प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि सनातन धर्म समभाव में विश्वास करता है। कुशीनगर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसव्ल ने स्थानीय कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महोत्सव ने उचित मंच प्रदान कर इनकी प्रतिभा को तराश रहा है।आयोजक विनय राय ने आभार जताते हुए कहा कि महोत्सव निरंतर आत्मनिर्भर भारत को साकार करने व सामाजिक समरसता को प्रतिष्ठित करने में जुटा है।

संचालन दिनेश तिवारी व राधेश्याम त्यागी ने संयुक्त रूप से किया। प्रधान प्रतिनिधि मुन्नीलाल गोंड, आदित्य राय, राजकुमार गिरी, शैलेंद्र तिवारी, अमित राय, शिक्षक नेता अरुणेंद्र राय, ओमप्रकाश जायसवाल, रमेश गोंड, रामू गोंड, नन्दू वर्मा, महंत नारायण दास, हरिदास, प्रमोद चौहान, अशोक पटेल, रामप्रीत गोड़, पवन वर्मा, विनोद सोनी, नन्दू वर्मा, आशीष पांडेय, अनिल मिश्र, सौरभ मिश्र, राजू जायसवाल, पंकज वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, मृत्युंजय सिंह, मनीष गुप्ता, सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, रामनरेश लाल श्रीवास्तव, नागेंद्र वर्मा, भरत पटेल, टिकू वर्मा, करन पटेल, ब्रजेश मेहता, नंदलाल चौहान, संजय पासवान, चुम्मन गोंड, मनोज पटेल आदि मौजूद रहे।