Home उत्तर प्रदेश स्टेट लेबल चैंपियनशिप मे सरिता निषाद ने रजत पदक जीत बढ़ाया जनपद

स्टेट लेबल चैंपियनशिप मे सरिता निषाद ने रजत पदक जीत बढ़ाया जनपद

स्टेट लेबल चैंपियनशिप मे सरिता निषाद ने रजत पदक जीत बढ़ाया जनपद
  • 67वीं प्रदेशीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता
  • मंडलीय प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक पर जमाया था कब्जा
  • फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज तमकुहीराज की कक्षा नौ की छात्रा है सरिता

राजापाकड़ (कुशीनगर)

दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत सरगटिया करन पट्टी निवासी व फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज तमकुहीराज की नौंवी कक्षा की छात्रा सरिता निषाद ने 67वीं प्रदेशीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु बालिका वर्ग के 3000 मीटर दौड़ स्पर्धा में रजत पदक जीत कर नाम रोशन किया।

गत एक नवम्बर से चार नवंबर तक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान व माध्यमिक शिक्षा विभाग, लखनऊ मण्डल के संयोजन में गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में सरिता ने गोरखपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए उक्त राज्यस्तरीय खेल में पहला पदक दिलाया। इसके पूर्व सरिता ने क्रमश: मण्डलीय प्रतियोगिता, जनपदीय प्रतियोगिता व तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में 800 मीटर, 1500 मीटर व 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं मे तीन-तीन स्वर्ण पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।

वर्ष 2022-23 में सरिता ने राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल का प्रतिनिधित्व भी किया था। शिक्षकों व सहपाठियों द्वारा उड़नपरी के नाम से संबोधित की जाने वाली सरिता की उपलब्धि पर प्रधानाचार्य डा. रमेश कुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार मिश्र, पीटीआई सत्य प्रकाश प्रधान, ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह,  धनन्जय मिश्र, ब्रजेश कुमार, रजनी भारती, रमाकान्त जायस्वाल, महेन्द्र यादव, प्रेम प्रकाश यति, गोविन्द श्रीवास्तव, नेहा, राहुल सिंह, पिता वीरेन्द्र निषाद माता हीरमती आदि ने हर्ष जताया है।