Home उत्तर प्रदेश उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर दुदही ओवरआल चैंपियन घोषित

उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर दुदही ओवरआल चैंपियन घोषित

उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर दुदही ओवरआल चैंपियन घोषित
  • तहसील स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता
  • दुदही के प्रिंस, जारा अंकित व तमकुही की गीता को व्यक्तिगत चैंपियन शिप।

राजापाकड़ (कुशीनगर) तहसील स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज तमकुहीराज के खेल मैदान में शनिवार को संपन्न हुई। खोखो, कबड्डी, दौड़ आदि खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दुदही ब्लाक की टीम ओवरआल चैंपियन बनी।

ब्लाक व्यायाम शिक्षकगण अमित श्रीवास्तव, नवनीत तिवारी व धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजकुमार पाल, जितेंन्द्र यादव, हेमंत पांडेय, ऐजुल हक, मनौव्वर, राजेश यादव, खेल अनुदेशक रवीश कुमार, अमित कन्नौजिया, राकेश कुमार, पुण्य प्रकाश गिरी, उमेश कुमार,भाष्कर, राजेश कुमार आदि की देखरेख में संपन्न प्रतियोगिता में खोखो के जूनियर स्तर बालक, बालिका, प्राथमिक स्तर बालक व बालिका वर्ग में दुदही की टीम विजेता रही। कबड्डी के जूनियर स्तर बालक व बालिका दोनो वर्ग में दुदही, प्राथमिक स्तर बालक दुदही, बालिका वर्ग में तमकुही की टीम विजेता रही।जूनियर स्तर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग के 600 मीटर में अंकित, 400 मीटर , 200 मीटर प्रियांशू व 100 मीटर में अब्दुल रहमान प्रथम रहे। बालिका वर्ग मे 600 मीटर प्रेमशिला, 400 मीटर में बंधन, 200 मीटर रीता व 100 मीटर में शबनम प्रथम रहीं। प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग के 200 मीटर अंगद, 100 मीटर प्रिंस व 50 मीटर में प्रिन्स प्रथम रहे। बालिका वर्ग के 400 मीटर में बंधन, 200 मीटर नीपू, 100 मीटर पूजा व 50 मीटर में जारा प्रथम रहीं।

सुलेख में शब्बू खातून प्रथम रहीं। पीटी एवं विशेष प्रदर्शन बालक एवं बालिका वर्ग में सेवरही की टीम प्रथम रही। दुदही के प्रिंस व जारा क्रमश: प्राथमिक बालक व बालिका वर्ग के चैंपियन व दुदही के अंकित व तमकुही की गीता क्रमश : जूनियर बालक व बालिका वर्ग मे चैंपियन घोषित किए गए। इसके पूर्व मुख्य अतिथि एसडीएम विकास चंद ने मशाल प्रज्जवलित कर व परेड की सलामी लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

विशिष्ट अतिथि बीएसए डा. रामजियावन मौर्य ने बाल खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। बीईओगण अंकिता सिंह व देवमुनि वर्मा ने पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर बीईओ सेवरही अमित सिंह, अरविन्द सिंह, शम्भू यादव, अरुणेन्द्र राय, अमरनाथ यादव, मधेश मिश्र, देवेन्द्र ओझा, अंजनी सिंह, धनंजय मिश्र, राजू सिंह, अजय सिंह, राजेश प्रसाद, रजिमुल्लाह अंसारी, बांके बिहारी लाल, बबलू जायसवाल, जंग बहादुर, मिनहाज अहमद सिद्दिकी, सुमन्त, अशोक यादव, योगेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।