Home उत्तर प्रदेश सोहसा मोक्ष धाम निर्माण हेतु पूर्व केंद्रीय मंत्री कुँवर आरपीएन सिंह को सौंपा गया पत्रक

सोहसा मोक्ष धाम निर्माण हेतु पूर्व केंद्रीय मंत्री कुँवर आरपीएन सिंह को सौंपा गया पत्रक

0
सोहसा मोक्ष धाम निर्माण हेतु पूर्व केंद्रीय मंत्री कुँवर आरपीएन सिंह को सौंपा गया पत्रक

नयी दिशा के साथ दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों ने सोहसा मोक्ष धाम हेतु पूर्व मंत्री से लगाई गुहार

न्यूज तरंग ।।( कुशीनगर ) कसया तहसील के छोटी गंडक नदी के तट पर स्थित सोहसा अंत्येष्टि स्थल का सोहसा मोक्ष धाम के रूप में विकास कराकर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं सोहसा – दुबौली तट पर पक्का घाट निर्माण कराने हेतु नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के तत्वावधान में क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों ने रविवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुँवर आरपीएन सिंह को उनके राज दरबार पडरौना स्थित कार्यालय पर पत्रक सौंप कर गुहार लगाई। पत्रक ग्रहण करते कुँवर आरपीएन सिंह ने कहा कि थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आप सब विश्वास रखिये सोहसा मोक्ष धाम और पक्के घाट का निर्माण अवश्य कराऊंगा।

जन समूह का नेतृत्व कर रहे नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने बताया कि सोहसा तट अंत्येष्टि स्थल के रूप में विख्यात है और लोक आस्था के इस पवित्र तट पर क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोग अपने परिजनों का दाह संस्कार करते हुए ईश्वर से मोक्ष की कामना करते हैं। वहीं नदी के दूसरे तट दुबौली घाट पर छठ माँ की पूजा एवं अन्य धार्मिक कार्य सम्पन्न होते हैं। परंतु दुर्भाग्यवश शासन-प्रशासन की नजर से वंचित इस अंत्येष्टि स्थल तक जाने का रास्ता तक ठीक नही है और मूलभूत सुविधाओं से वंचित इस घाट पर वर्ष पर्यंत गंदगी का अंबार लगा रहता है। डॉ0 हरिओम ने कहा कि जन हित में यह कार्य बहुत जरूरी है और इस हेतु नयी दिशा परिवार और सैकड़ों गांव के लोग सदैव कुँवर आरपीएन सिंह और सरकार के आभारी रहेंगे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतवंत यादव, ग्राम प्रधान सोहसा मुकेश राव, प्रधान दुबौली सेवा लाल यादव, प्रधान भठही बाबू सुभाष कान्दू, प्रधान डुमरी चुरामन छपरा डिम्पल पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि खड्डा निशांत मिश्र, नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, सत्यजीत सिंह, राम कोमल, सुग्रीव प्रसाद, बबलू मिश्र, हरेंद्र यादव, पेशकार गौड़, अजय कुमार, रामाश्रय वर्मा, हेमंत मिश्र, आशुतोष मिश्र, रिशुल पांडेय, आदित्य पांडेय, देवानंद, रमेश जायसवाल, सत्येंद्र मिश्र, रवि यादव, अमित मद्देशिया, अमन जायसवाल, अनिल तिवारी, सत्य प्रकाश राव, ज्ञानी जायसवाल, धीरज राव, साधू बैद्यनाथ, कन्हैया सिंह, ममता कश्यप, प्रकाम्य चतुर्वेदी, अश्वनी शुक्ल, अभिषाँक शर्मा, रंजीत राय, आशुतोष चतुर्वेदी, सीए अंजनी नंदन सिंह, विवेक पाल, कृष्ण कुमार, राकेश वर्मा, राजेश गुप्त, आकाश शर्मा, डॉ0 पवनेश मणि इत्यादि उपस्थित रहे।