Home राज्य बिहार उमवि सोता धरहरा में पोषण मेला का हुआ आयोजन 103 प्रकार के अनाज का लगा प्रदर्शनी

उमवि सोता धरहरा में पोषण मेला का हुआ आयोजन 103 प्रकार के अनाज का लगा प्रदर्शनी

उमवि सोता धरहरा में पोषण मेला का हुआ आयोजन 103 प्रकार के अनाज का लगा प्रदर्शनी

राजापाकड़ कुशीनगर। कटेया प्रखंड स्थित उमवि सोताधरहरा परिसर मे पोषण मेला का आयोजन हुआ।मेला में विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता ली। बताते चलें कि राष्ट्रीय पोषण माह एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक मनाया जाएगा।इसी के तहत आयोजित उमवि सोता धरहरा मेले में 103 प्रकार के अनाज,साग सब्जी,फल एवं तिलहन का प्रदर्शन किया गया। किस साग सब्जी एवं फल में कौन कौन बसा,विटामिन,मिनरल खनिज,कार्बोहाईड्रेट लवण मिलता है और शरीर के पोषण एवं विकास में उनका क्या उपयोग है

इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी।प्रभारी प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार रज्जक ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति आयोजित इस पोषण मेले का उद्घाटन एमडीएम बीआरपी राकेश कुमार ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक अमृत मोहन ,कमलेश्वर यादव,राजेश कुमार मिश्र,नीलम जायसवाल,गुड्डीदेवी,नजमा खातून आदि का योगदान रहा।विद्यालय के छात्र अभिनंदन सिंह,चांदनी कुमारी,गुंजा कुमारी,निधि कुमारी,मनीष कुशवाहा,अंकित कुशवाहा,राजनंदनी कुमारी,राजकपूर आदि ने मेले को सजाने में बढ चढ़कर भागीदारी निभायी।