Home उत्तर प्रदेश उ0प्र0 राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पुरानी पेन्शन बहाली को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

उ0प्र0 राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पुरानी पेन्शन बहाली को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

0
उ0प्र0 राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पुरानी पेन्शन बहाली को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

एनएचएम संघ ने एनपीए वापस व पुरानी ब्यवस्था वहाल मांग को दिया समर्थन


कुशीनगर । उ0 प्र0 राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष प्रभुनन्दन उपाध्याय के नेतृत्व में पुरानी पेन्शन बहाली की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा उसके पूर्व विकास भवन परिसर में परिषद के समस्त संवर्ग कर्मचारी एकत्र होकर सांकेतिक धरना दिया व जुलूस निकाल कर नारे बाजी करते जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे ।कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए परिषद जिलाध्यक्ष प्रभुनन्दन उपाध्याय ने कहा कि कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) एक छलावा साबित हुई है। जो भी कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनके साथ भारी अन्याय हो रहा है पुरानी पेन्शन बहाल किया जाना न्याय संगत है ।

परिषद के उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन राज, विनोद दुबे व संप्रेक्षक दिनेश यादव ने कहा कि सरकार जब तक नई पेंशन स्कीम वापस कर पुरानी पेन्शन लागू नही करती तब तक कमर्चारी चैन से न बैठने वाले है न किसी को रहने देंगे आवश्यकता पड़ी तो हम देशव्यापी कार्य बहिष्कार आंदोलन शुरू करेंगे ।

उ0प्र0 राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन संविदा संघ के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार पाण्डेय, संरक्षक व मण्डल अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव लड्डू ने परिषद के मांगो को जायज बताते हुए समर्थन दिया आवश्कता पड़ेगी तो संविदा कर्मचारी भी नियमित कर्मचारियों के साथ आपातकाल सेवा छोड़ कर शेष सेवा बाधित करेगे जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी ।


धरना को आशुतोष दुबे,सुमंत शुक्ला, उदय प्रकाश,ब्रजेश श्रीवास्तव, रमाकांत गुप्ता,तूफानी शर्मा,अनिल कुमार गुप्ता,सुनैना सिंह,आरटी कुशवाहा,दिग्विजय तिवारी,विनोद यादव ने सम्बोधित किया । इस अवसर पर गायत्री देवी,विमला देवी,सचितानन्द तिवारी,प्रेमचन्द्र सैनी,मुलायम यादव,अनूप कुमार गोंड़,स्टाफ नर्स ज्योति तिवारी,उमेश यादव आदि उपस्थित रहे ।