Home उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य शिविर में 294 मरीजों का निःशुल्क जांचकर दी गयी ज़रूरी दवाएँ

स्वास्थ्य शिविर में 294 मरीजों का निःशुल्क जांचकर दी गयी ज़रूरी दवाएँ

स्वास्थ्य शिविर में 294 मरीजों का निःशुल्क जांचकर दी गयी ज़रूरी दवाएँ

स्व0 ज्ञानवती त्रिपाठी की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर


कसया, कुशीनगर। नगरपालिका परिषद कुशीनगर अन्तर्गत वार्ड संख्या 15 वीर सावरकर नगर (सबया) स्थित स्वस्तिक मेडिकेयर पर स्व0 ज्ञानवती त्रिपाठी की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 294 मरीजों की जांचकर, दवा बितरित किया गया।

शिविर का शुभारम्भ विद्याधर मणि त्रिपाठी ने करते हुए कहा कि व्यक्ति अपने कर्मों की बदौलत हमेशा याद किये जाते हैं। स्व0 ज्ञानवती एक कुशल गृहणी थीं और उन्होंने अपने बच्चों को नैतिक, कर्तव्यनिष्ठ व एक जिम्मेदार नागरिक बनाया। जो आज सेवा के लिए एक मिशाल बन रहे हैं। शिविर में डा0 प्रवीण कुमार राव, डा0 आरजी सिंह, डा0 शालिनी पाण्डेय आदि ने मरीजों की निःशुल्क जांचकर, सलाह व दवा दी। स्व0 त्रिपाठी के पुत्र डा0 गौरव मणि त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माता जी की प्रेरणा से हर वर्ष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होता है। जो अनवरत चलता रहेगा।

आये हुए अतिथियों ने स्व0 त्रिपाठी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, डा0 देवेंद्र सिंह, देवेश शुक्ला, संजय सिंह, डा0 प्रमोद तिवारी, गणेश राय, दिव्य प्रकाश मणि, जयप्रकाश दुबे,सौरव मणि त्रिपाठी आदि मौजुद रहे।