दबंगों ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, पति के मुंह पर किया पेशाब

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गांव के दबंगों ने महादलित दंपत्ति को निर्वस्त्र कर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोप है कि दबंगों ने महिला के पति पर पेशाब भी किया है।
हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मामला मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत विशुनपुर का है। पीड़ित संजीत मांझी के अनुसार पड़ोसी की बेटी की शादी के लिए महादलित टोले में बारात आनी थी। बारातियों को आने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए टोले के सभी लोगों ने कीचड़ भरे रास्ते पर मिट्टी डालकर चलने लायक बना दिया था।
इसी विवाद को लेकर हमलावरों के साथ पहुंचे आरोपियों ने ब्रह्मस्थान पर बैठे पीड़ितों को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीटा और सिर पर चाकू से हमला कर दिया। जब वे दर्द से कराहने लगे तो दबंगों ने उन्हें जमीन पर पटक दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर बीच बचाव करने पहुंची पीड़ित की पत्नी को भी अर्धनग्न कर मारपीट की गई।
मारपीट की इस घटना में पीड़ित ने दबंगों पर उसके मुंह में पेशाब करने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित की चीख पुकार सुनकर जब ग्रामीण आए तो सभी दबंग घर में आग लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
इस मामले में दंपती ने गांव के ही पिता-पुत्र को नामजद करते हुए तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मनियारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उधर, थाने में आवेदन मिलने के बाद मनियारी थाने के एसआई और केस के आईओ अभिषेक कुमार जांच के लिए मौके पर पहुंचे और गवाहों का बयान दर्ज किया। उन्होंने बताया कि मामला रास्ते के विवाद का है, आवेदन में जो गंभीर आरोप लगाए गए हैं, वैसा अभी तक कुछ नहीं मिला है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।