पत्रकारो व लेखकों को मिलेगा उनके खबर लेखनी का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में

न्यूज तरंग ।। अगर आप पत्रकारिता के साथ साथ पैसे कमाने भी चाहते हैं तो आज ही न्यूज तरंग में रजिस्टर करें फ्री में क्योंकि हम दे रहे है आपके लेखनी की कीमत सीधे आपके बैंक खाते में। बेरोजगारी का आलम यू तो कुछ ऐसे बढ़ा है आम आदमी रोजमरा के जिन्दगी में अपनी जरूरत भी सही से पूरा नही कर पा रहा है।
न्यूज तरंग (न्यूज पोर्टल) अपने पत्रकार ,लेखकों व अन्य यूज़र के लिए लेकर आया है एक शानदार कमाई करने का जरिया जंहा आप अपने लेखनी व पत्रकारिता के मुक़ाम के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं ।
जकनकारी के लिए आपको बता दें कि आप किसी भी प्रकार के कॉफी राइट फ्री ख़बर को प्रकाशित कर सकते हैं चाहे वह राजनीतिक, समाजिक,अपराध, क्रिकेट,(खेल कूद) जीवन शैली, मनोरंजन, ज्योतिष, हेल्थ फिटनेस,या अन्य प्रकार की लेखनी हो उस पर आपको प्रति Views के अनुसार पैसे आपके यूजर आईडी के वॉलेट में क्रेडिट होता रहेगा। साथ ही आप समाज के एक अंग के रूप में भी खुद को स्थापित कर सकते है जिससे मजलूमों को न्याय दिलाने में मदद मिलेगा व कमजोर पिछड़ो को उनका हक आप के अपने लेखनी के दम पर मिल
नये पत्रकार हेतु रजिस्ट्रेशन फ्री.
वॉलेट के इस पैसे को आप सीधे अपने बैंक खाते में विड्रॉल कर जमा कर सकते है बिना किसी शर्त ।