प्रधानमंत्री के शपथग्रहण को लाइव प्रसारण देखते भाजपा के कार्यकर्ता

कुशीनगर।। नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री का शपथ लेने पर कुशीनगर जिला के सभी मण्डलों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने विजय मार्च, मिष्ठान वितरण, शपथग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण कर विजयोत्सव मनाया गया।
इसी क्रम में फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के दुबौली बाजार में भाजपा जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल और जिला पंचायत सदस्य व चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक डॉ गणेश पाण्डेय के नेतृत्व में सुबह से ही मुफ्त मोदी चाय स्टॉल लगाकर लोगों को चाय और बिस्कुट खिलाया गया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण कर मिठाई बांटी गई।इस अवसर पर सोनू पाण्डेय राष्ट्रवादी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिपराज खरवार , परशुराम कुशवाहा , जगदम्बा मिश्र, अनिरुद्ध कुशवाहा शक्ति केंद्र संयोजक, मनोज चौहान, देवानंद कुशवाहा, सोनू गौड़ , विपिन कुमार, परमानंद गौड़, राजेश तिवारी, अखिलेश मिश्र,पूर्व प्रधान सुभाष चन्द्र कुशवाहा,बुनेला गुप्ता सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।