पत्रकारों को दिया जाय पत्रकार सुरक्षा कानून: अजय प्रताप

अगस्त में होगा प्रदेश भर के पत्रकारों का लखनऊ में जमावड़ा
एबीपीएसएस द्वारा सभी मंडलों में कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय
लखनऊ। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को जोरदार तरीके से उठाए जाने के साथ साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की एक बैठक महिला विंग की प्रदेश संयोजक वरिष्ठ पत्रकार मनीषा सिंह चौहान की अध्यक्षता में लखनऊ के आलमबाग में संपन्न हुई जिसको संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि पत्रकारों को पत्रकार सुरक्षा कानून मिलना चाहिए सरकार को इस दिशा में त्वरित कदम उठाना चाहिए।
श्री सिंह ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा का कोई उपाय नहीं है पत्रकार जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभाता है और कई जगह पत्रकार के साथ अप्रिय घटना भी हो जाती है फिर भी सुरक्षा का कोई उपाय नहीं। पत्रकारों की बैठक में उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा इस सप्ताह से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और महीने के आखिरी सप्ताह में राज्य और केंद्र सरकार के रहनुमाओं तक पहुंचाया जाएगा।
श्री सिंह ने सहारनपुर के वरिष्ठ पत्रकार और संगठन के साथी सुनील चौधरी को मिली धमकी की निंदा करते हुए कहा कि इस संबंध में मुख्य मंत्री को पत्रक देकर कारगर करवाई की मांग की जाएगी जरूरत पड़ी तो एबीपीएसएस के साथी सहारनपुर कुच करेंगे। बैठक में यह तय किया गया कि जल्द से जल्द प्रदेश की सभी जिला इकाइयों सहित प्रदेश कमेटी को पुनर्गठित कर लिया जाएगा और सभी मंडलों में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया की अगस्त माह में प्रदेश भर के एबीपीएसएस से जुड़े पत्रकारों का एक महासम्मेलन किया जायेगा जिसकी तैयारी हेतु जल्द ही एक आयोजन समिति गठित की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता बुंदेलखंड के वरिष्ठ पत्रकार विष्णु कांत चतुर्वेदी ने किया तथा संचालन संगीता सिंह पत्रकार लखनऊ ने किया। उक्त बैठक में राजेश सिंह सूर्यवंशी, दिलीप यादव, विजय कुमार राव, नदीम आजमगढ़ी, ज्योतिका पांडेय, दिनेश सिंह, अजय कुमार सिंह, संतोष सिंह, सूर्य कुमार पटेल, विनय उपाध्याय, रमेश मिश्रा आदि मौजूद रहे और वाराणसी से वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत सिंह, जेवर से अशोक छौंकर, सीतापुर से अपर्णा मिश्रा, गोरखपुर से एस सी सिंह चंदन, मेरठ से जफरयाब राव, सहारनपुर से अशोक गुप्ता आदि ने समय से बैठक में पहुंच न पाने की स्थिति में फोन कर सभी को अपने विचारों से अवगत कराते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।