पर्यावरण संतुलन व संरक्षण के लिए वृक्षारोपण :- त्यागी महाराज जी

Nov 3, 2024 - 17:20
पर्यावरण संतुलन व संरक्षण के लिए वृक्षारोपण :- त्यागी महाराज जी

➡️ एक वृक्ष दस पुत्र समान :- ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि 

जोकवा बाजार,कुशीनगर ।महाराजा परिवार के मुखिया सन्त स्व रामदास यादव के तेरहवीं पर परिवार के सदस्यों ने स्मृति में जोकवा स्थित प्राचीन शिव मन्दिर व छठ घाट पर सर्वसमाज के लिए आम, कटहल, श्रीफल आदि के फलदार वृक्षो का वृक्षारोपण किया इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।

सभा को सम्बोधित करते हुए सन्त राजाराम त्यागी महाराज जी ने कहा कि सन्त रामदास यादव ने हमेशा सभ्य समाज निमार्ण के सजग प्रहरी रहे है उनके याद में महाराजा परिवार द्वारा वृक्षारोपण किया जाना समाजहित में एवं मृतात्मा के शांति के लिए उतिम श्रद्धांजलि है क्यो की पर्यावरण संतुलन व संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जरूरी है ।

विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि एक वृक्ष दस पुत्र के समान है स्व रामदास यादव को यह सबसे अच्छी श्रद्धांजलि है ।

 विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त शिक्षक अशोक यादव व अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नागेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जन्म दिन या श्रद्धांजलि में एक एक वृक्ष लगा कर नई परम्परा शुरू हुई है इसका लाभ पूरे क्षेत्र को मिलेगा तथा फिजूलखर्ची से राहत मिलेगी ।

श्रद्धांजलि को इंजीनियर यशवंत यादव,डॉक्टर मधुसूदन,बीडीसी श्रवण गुप्ता,सुनील कुमार गुप्ता,कृपाशंकर यादव,समाजसेवी मंगरु यादव,सुदामा प्रसाद,हरिन्दर गोंड़,काशी गोंड़ ने स्व रामदास यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर वृक्षारोपण किया ।

महाराजा परिवार के नन्दलाल यादव,ब्रह्मा कुमारी नीतू बहन,योगी अजितानन्द कृष्णा,नायब तहसीलदार के एम यादव,शिक्षक सूरज यादव,अधिवक्ता जगमोहन यादव,अनूप यादव,समाजसेवी अभिषेक कुमार यादव,जेई अंशुमान सिंह यादव उपस्थित रहे संचालन लड्डू महाराज ने किया ।

न्यूज़ तरंग डेस्क न्यूज़ तरंग डेस्क: न्यूज तरंग एक भारतीय हिंदी न्यूज़ चैनल है, जो भारत के विभिन्न राज्यों में प्रसारित होता है। यह चैनल खबरों, वार्तालाप, साक्षात्कार, और विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण करता है। न्यूज तरंग ने अपने उद्दीपकों और निष्कर्षों के लिए एक नाम बनाया है और वर्तमान समाचारों को सरल भाषा में प्रस्तुत करता है। यह चैनल समाचार का एक व्यापक स्पेक्ट्रम कवर करता है और विभिन्न विषयों पर चर्चा करता है, जैसे कि राजनीति, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, साहित्य, और सामाजिक मुद्दे।