डीएम ने किया तहसील हाटा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा का औचक निरीक्षण

निरीक्षण दौरान सीएमओ से स्पष्टीकरण एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि देने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज दोपहर तहसील हाटा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसीलदार न्यायालय के अंतर्गत दर्ज तथा निस्तारित वादों की संख्या, दाखिल दफ्तरी, दाखिल खारिज के लंबित प्रकरणों तथा आर. के. अधिष्ठान कार्यालय में रखे राजस्व प्रपत्रों एवं नामांतरण बही आर 6 , धारा 34 व 36 के अंतर्गत दर्ज वादों की पत्रावलियों के लंबित मामलों का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े: दीवानी न्यायालय परिसर में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हुआ योग का आयोजन
उन्होंने तहसीलदार हाटा से प्रतिमाह दर्ज तथा निस्तारित वादों की संख्या, सबसे पुराने लंबित वादों के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान लंबित वादों की संख्या के बारे में स्पष्ट उत्तर न देने , आर के कार्यालय में राजस्व अभिलेखों व प्रपत्रों के उचित रख रखाव नहीं होने तथा वादों के प्रकरणों के निस्तारण के पश्चात अभिलेखों में दर्ज करने में विलंब करने, वरासत के मामलों को आर 6 पर दर्ज करने में देरी करने तथा अव्यवस्थित व्यवस्था रहने के कारण जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार हाटा ,आर के अधिष्ठान/कार्यलय के कानूनगो/ राजस्व निरीक्षकों के कार्यों के प्रति कड़ी नाराजगी प्रकट की गई,
साथ ही साथ नामांतरण बही अध्यतन न रहने के कारण जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया और उन्हें कड़ी फटकार लगाई। साथ ही सभी राजस्व अभिलेखों को अध्यतन करने, निस्तारित वादों को दर्ज करने, वादों के निस्तारण और प्रतिदिन के कार्यालय के कार्यों के प्रति सतर्कता बरतने और कर्तव्यनिष्ठ होकर सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए ।