दीवानी न्यायालय परिसर में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हुआ योग का आयोजन

दीवानी न्यायालय कुशीनगर के परिसर में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हुआ योग का आयोजन

Jun 21, 2024 - 17:06
दीवानी न्यायालय परिसर में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हुआ योग का आयोजन

अपर जिला जज शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि आज मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुसार दीवानी न्यायालय कुशीनगर पड़रौना के परिसर में योग शिविर का अयोजन किया गया। योग शिविर का आयोजन प्रभारी जिला जज मोहम्मद रिजवान अहमद की अध्यक्षता में किया गया।

 योग शिविर का संचालन न्यायिक मजिस्ट्रेट शान्तनु तंवर द्वारा किया गया। योग प्रशिक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार ने न्यायालय परिसर में उपस्थित अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को योग कराया। योग प्रशिक्षक ने योग के माध्यम से बताया कि हम सब को नियमित रूप से योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिये। योग प्रशिक्षक ने योगासन के क्रम में कपालभाति, अनुलोम-विलोम, प्रणायाम, तारासन, वक्रत्रियासन आदि योग का अभ्यास कराया गया।

इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश /विशेष न्यायाधीश पाक्सो ज्योत्सना सिंह, अपर जिला जज/सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ०टी०सी० द्घितीय सत्यपाल सिंह प्रेमी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कविता सिंह, सिविल जज (सी०डि०)/एफ०टी०सी० श्री रामेश्वर दयाल, किशोर न्याया बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट सुनन्दन गोयल, बार एशोसियेशन के अध्यक्ष महन्थ गोपाल जी दास, डिप्टी नाजिर श्री अमित कुमार मिश्रा, वाह्य न्यायालय कसया के डिप्टी नाजिर नन्दकिशोर शर्मा, संदीप गोविन्द राव, कुलदीप गुप्ता, शैलेन्द्र सैनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी राजकुमार वर्मा, प्रदीप कुमार झा, अमरनाथ यादव, रविन्द्रनाथ, पी०एल०वी० अमिताभ कुमार श्रीवास्तव, अनिल चौहान, सुधीर यादव, इकबाल अंसारी  व न्यायालय के अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे व योग का अभ्यास किया।

Ajay Singh (हिन्दी न्यूज तरंग मासिक पत्रिका) न्यूज तरंग एक भारतीय हिंदी न्यूज़ चैनल है, जो भारत के विभिन्न राज्यों में प्रसारित होता है।