आम जनमानस को खादी ग्रामोद्योग द्वारा किया गया जागरूक

उ० प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कुशीनगर द्वारा विपणन विकास सहायता (एस० सी० एस० पी०) योजनान्तर्गत आज जनपद के विकास खण्ड परिसर फाजिलनगर के परिसर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजेश जयसवाल प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख, फाजिलनगर, विशिष्ट अतिथि रवि कुमार रंजन, खण्ड विकास अधिकारी, फाजिलनगर, सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा, अध्यक्ष प्रधान संघ, फाजिलनगर व नवीरसूल अंसारी, संरक्षक प्रधान संघ, फाजिलनगर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अजीत कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि से गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण उपरान्त अतिथिगण को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा स्वरोजगार स्थापना हेतु विभाग के माध्यम से संचालित रोजगार परक योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया। तथा उपस्थित लोगो द्वारा पूछे गये प्रश्नो का संतोष जनक तरीके से संतुष्ट किया गया साथ ही माटीकला द्वारा संचालित योजनओं के बारे में बताते हुए सभी को जागरूक किया गया तथा उनसे अपने गांव के माटीकला के कारीगरों को इस योजना में लाभ लेने के लिए प्रेरित करने हेतु अनुरोध किया गया।
प्रमुख प्रतिनिधि राजेश जयसवाल जी ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यकम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा अध्यक्ष प्रधान संघ तथा संरक्षक प्रधान संघ द्वारा भी अपने उद्धबोधन में सरकार की नीतियो एवं बेरोजगार नवयुवको के प्रति सरकार द्वारा भिन्न-भिन्न योजनाओं के संचालन किये जाने के सम्बन्ध में लोगो को अपने तरीके से बताते हुए लोगों का आह्वान किया गया। अन्त में ए०के० पाल द्वारा मुख्य मंत्री युवा विकास अभियान योजना के सम्बन्ध में स्वरोजगार हेतु बिना गारण्टी के ऋण लेकर अपना उद्यम स्थापित करने हुए प्रेरित किया गया। तत्पश्चात सभी को शिविर में उपस्थित होने के लिए धन्यबाद ज्ञापित कर कार्यकम के समापन की घोषणा की गयी।