ऑपरेशन सिंदूर भारत की शौर्य गाथा का प्रतीक  - उर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा 

May 16, 2025 - 15:09
ऑपरेशन सिंदूर भारत की शौर्य गाथा का प्रतीक  - उर्जा मंत्री  श्री ए.के. शर्मा 

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के नेतृत्व में कुशीनगर के पडरौना में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकल गई

भारतीय सेना के अप्रतिम शौर्य, साहस व वीरता को नमन करने के लिए तिरंगा यात्रा 

तिरंगा यात्रा से नागरिकों को देश की संप्रभुता, एकता, अखंडता व राष्ट्रप्रेम के प्रति किया गया जागरूक 

देश के सभी नागरिकों, युवाओं को एकजुट रहने का मंत्री जी ने किया आह्वान 

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे कुशीनगर जिला के नगर पालिका परिषद पडरौना में गायत्री मंदिर से तिलक चौक तक 'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा' निकाली गई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेना के अप्रतिम शौर्य, पराक्रम एवं वीरता को नमन करने के लिए तथा नागरिकों को देश की संप्रभुता, एकता,अखंडता व राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरूक करने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की राजनीतिक सूझबूझ, भारतीय सेना के समन्वय एवं आतंकवादियों के खिलाफ वैश्विक संदेश देने के लिए चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर भारत की शौर्य गाथा का प्रतीक बन गया है। पहलगाम आतंकी हमले का आतंकियों को जवाब देने तथा मुंहतोड़ सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में अप्रतिम शौर्य, वीरता व पराक्रम का प्रदर्शन किया गया।

मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते है और दुश्मन देश भारत की सरहदों पर आतंकवादियों को भेजकर हमारे नागरिकों पर जुल्म करता है, नृशंस हत्याएं करवाता है, आतंकवाद फैलाता है। इसलिए उन्हें पापीस्तान कहना चाहिए। उन्होंने पाठ पढ़ाने और सबक सिखाने के लिए देश के सभी नागरिकों, युवाओं को एकजुट रहने का आह्वान किया।

श्री ए.के. शर्मा ने नगर पालिका परिषद पडरौना में बनाई गई निशुल्क लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए कहा कि हमारा नेतृत्व देश के नागरिकों, युवाओं एवं बच्चों के सपनों को साकार कर रहा है। यहां बच्चों के भविष्य को संवारा जा रहा है।

तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में शामिल पडरौना, कुशीनगर एवं पूर्वांचल के नागरिकों, युवाओं व मातृशक्ति को उन्होंने धन्यवाद दिया और अभिवादन किया। तिरंगा यात्रा में माननीय विधायक गण, पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष विनय जयसवाल, दुर्गेश राय जिला अध्यक्ष, पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

Ajay Singh (हिन्दी न्यूज तरंग मासिक पत्रिका) न्यूज तरंग एक भारतीय हिंदी न्यूज़ चैनल है, जो भारत के विभिन्न राज्यों में प्रसारित होता है।