लखनऊ में बस में लगी आग, 5 यात्रियों की जलकर मौत... दिल्ली से बिहार जा रही थी बस

May 15, 2025 - 11:24
लखनऊ में बस में लगी आग, 5 यात्रियों की जलकर मौत... दिल्ली से बिहार जा रही थी बस

यूपी के लखनऊ में डबल डेकर बस में आग लगने से पांच यात्रियों की जलकर मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला है कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला था, जिसकी वजह से पीछे बैठे लोग बस में फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस महज 10 मिनट में पूरी तरह जलकर राख हो गई।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक डबल डेकर बस में आग लग गई। इस हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए। बस दिल्ली से बिहार जा रही थी।  हादसा लखनऊ के मोहनलालगंज के पास किसान पथ पर हुआ। इस दौरान बस में अचानक आग लग गई। इस दौरान बस का ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर भाग गए। दमकल की 6 से ज्यादा गाड़ियों से आए कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाई। पुलिस ने मृत यात्रियों के शवों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस बागपत की थी।

जानकारी के अनुसार हादसे के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे। बस में धुआं भर जाने के बाद यात्री जाग गए। ड्राइवर केबिन में एक अतिरिक्त सीट थी, जिस कारण यात्रियों को नीचे उतरने में दिक्कत हुई। इस दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में सवार यात्रियों को नीचे उतरने में मदद की। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि एक किलोमीटर दूर तक लपटें दिखाई दे रही थीं।

एक किलोमीटर दूर तक लपटें दिखाई दे रही थीं

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस जांच में पता चला कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला था, जिस कारण पीछे बैठे लोग बस में फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महज 10 मिनट में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।

गियर के पास चिंगारी निकलने से लगी आग

बस में सवार यात्री ने बताया कि जब आग लगी, तब सभी यात्री सो रहे थे। शोर होने पर मैं भी जाग गया। मैंने देखा तो बस में भगदड़ और चीख पुकार मची हुई थी। इसके बाद मैंने तुरंत अपनी पत्नी को जगाया। हम दोनों बस से नीचे उतरे। इस दौरान कई यात्री फंसे हुए थे। एक अन्य यात्री ने बताया कि गियर के पास चिंगारी निकलने से आग लगी। ड्राइवर ने बिना किसी सूचना के कहा कि गियर के पास चिंगारी निकलने से आग लगी है।

Ajay Singh (हिन्दी न्यूज तरंग मासिक पत्रिका) न्यूज तरंग एक भारतीय हिंदी न्यूज़ चैनल है, जो भारत के विभिन्न राज्यों में प्रसारित होता है।