नव प्रवेशित बच्चों को रोटरी क्लब की सौगात – तीन प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल बैग वितरण

May 19, 2025 - 15:39
नव प्रवेशित बच्चों को रोटरी क्लब की सौगात – तीन प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल बैग वितरण

रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सपहा, प्राथमिक विद्यालय सियरहा एवं प्राथमिक विद्यालय प्रेमवलिया में नव प्रवेशित बच्चों को ग्रीष्म अवकाश के पूर्व निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किए गए। इस सराहनीय पहल से बच्चों में नया उत्साह देखा गया और उनके शैक्षिक जीवन को संबल प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के सचिव अजय सिंह ने कहा, "बच्चों को शिक्षित और सशक्त बनाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। शिक्षा ही समाज को दिशा देती है, और ऐसे छोटे-छोटे प्रयास भविष्य को बड़ा बदलाव देने की क्षमता रखते हैं।"

उक्त तीनों विद्यालय की प्रधानाध्यापिकाएं बबीता शाही, प्रियंका श्रीवास्तव एवं सुनीता सिंह ने रोटरी क्लब कुशीनगर के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा कार्य न केवल बच्चों के शैक्षिक जीवन में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि उनके मनोबल को भी सशक्त बनाएगा।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सचिव अजय सिंह के साथ क्लब के सदस्य  सह सचिव अखिलेश शर्मा, सत्येंद्र राय, रंजीत श्रीवास्तव, राम अवतार मिश्र की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पुनः आभार प्रकट किया।

Ajay Singh (हिन्दी न्यूज तरंग मासिक पत्रिका) न्यूज तरंग एक भारतीय हिंदी न्यूज़ चैनल है, जो भारत के विभिन्न राज्यों में प्रसारित होता है।