सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर पद के लिए ब्लॉक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित

Mar 10, 2025 - 15:48
सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर पद के लिए ब्लॉक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित

कंपनी के भर्ती अधिकारी करुणाकर त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एस0आई 0एस0 इंडिया लि0 के संयुक्त तत्वाधान में  बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा  जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड (एस0 आई0 एस0 ) जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो भारत के अलावा विदेशों में भी सुरक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी।

ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड(एस0 आई0 एस0) द्वारा भर्ती कैंप सभी विकास खण्डों में समय प्रातः 10:00 से 3: 00बजे तक भर्ती कैंप का आयोजन निम्न स्थानों पर किया जा रहा है। बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए , इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास, उम्र 19 से 40 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 21 से 40 वर्ष, लंबाई 170 सेंटीमीटर, आवेदन कर सकते हैं। 

जो दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी के साथ साथ चयनित अभ्यर्थियों को 350 रु के साथ उपस्थित होना है तथा चयन किये गए अभ्यर्थियों को लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर में 30 मार्च 2025 को रिपोर्ट करना है  जहाँ इनका एक महीना का प्रशिक्षण के उपरांत नियुक्ति सरकारी संस्थान/ गैर सरकारी संस्थान में दी जाती है। 

सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर के चयन प्रक्रिया हेतु दिनांक 12 मार्च 2025 से  29 मार्च 2025 तक निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है,,
विकास खण्ड पडरौना और विशुनपुरा में 12 और 13 मार्च 2025 को, विकास खंड खडडा और नेबुआ नौरंगिया 17 और 18 मार्च 2025 को,
विकास खण्ड दुदही और सेवरही 19 और 20 मार्च 2025 को , विकास खण्ड तमकुही और फाजिलनगर में 21 और 22 मार्च 2025 को, 
विकास खण्ड रामकोला और कप्तानगंज 24 और 25 मार्च 2025 को ,विकास खण्ड सुकरौली और हाटा में  26 और 27 मार्च 2025 को,
विकास खण्ड मोतीचक और कसया में  28 और 29 मार्च 2025 को ,निर्धारित हुआ है, जिला विकास अधिकारी ने समस्त विकास खण्ड अधिकारी को कैम्प  के सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया है ।
कमांडेंट कार्यालय मनी राम जायसवाल कमांडेंट
एसएससीआई, एसआईएस,
रीजनल ट्रेंनिंग अकैडमी,  लखनऊ उ० प्रदेश
अधिक जानकारी के लिए  करुणाकर त्रिपाठी ,(भर्ती अधिकारी)
मो. 9125973571, सहायक भर्ती अधिकारी शिव बक्श सिंह 7233881429 सम्पर्क कर सकते है।

न्यूज़ तरंग डेस्क न्यूज़ तरंग डेस्क: न्यूज तरंग एक भारतीय हिंदी न्यूज़ चैनल है, जो भारत के विभिन्न राज्यों में प्रसारित होता है। यह चैनल खबरों, वार्तालाप, साक्षात्कार, और विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण करता है। न्यूज तरंग ने अपने उद्दीपकों और निष्कर्षों के लिए एक नाम बनाया है और वर्तमान समाचारों को सरल भाषा में प्रस्तुत करता है। यह चैनल समाचार का एक व्यापक स्पेक्ट्रम कवर करता है और विभिन्न विषयों पर चर्चा करता है, जैसे कि राजनीति, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, साहित्य, और सामाजिक मुद्दे।