घर जमाई बनाने से किया इंकार तो दामाद ने ससुर को पीट पिट कर मार डाला

Publish On 06/15/2024 11:43:14 AM
घटना साहिबगंज के मिर्जाचौकी की है। एसआईटी की टीम ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की। उन्हें किसी रिश्तेदार पर शक हुआ, जिसके बाद दामाद को हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। झारखंड के साहिबगंज के मिर्जाचौकी में एक बुजुर्ग की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी फरार हो गया।
इस पूरी घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम गठित की गई थी। अब एसआईटी की टीम ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि रिश्तेदार ही निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गोड्डा जिले के लालमटिया निवासी मंगल बास्की का शव मिर्जाचौकी के बसहा गांव के पास से बरामद किया गया था। इसके बाद साहिबगंज के एसपी ने एसडीपीओ किशोर तिर्की के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की थी।
एसआईटी ने मृतक की पहचान की और परिजनों से पूछताछ की। कड़ी पूछताछ के बाद कबूला जुर्म परिजनों ने एसआईटी को बताया था कि मंगल बास्की ईसीएल कंपनी में कार्यरत था। वह साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी के कीर्तनिया गांव में एक बारात में शामिल होने गया था। इस दौरान उसकी मुलाकात अपने दामाद अनिल टुडू से हुई। इसके बाद पुलिस ने अनिल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बसहा गांव में दिया था अपराध
पुलिस ने बताया कि दामाद अनिल अपने ससुर मंगल पर उसे दामाद बनाने का दबाव बना रहा था। वह उसे वेतन भी देने की मांग कर रहा था। इसका ससुर मंगल बास्की विरोध कर रहा था। इसी बीच अनिल ने ससुर मंगल बास्की को बारात स्थल तक पहुंचाने की बात कह कर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और बसहा गांव ले गया। यहां सुनसान जगह पर अनिल और एक नाबालिग ने ससुर मंगल बास्की पर लाठी-डंडे और पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में मंगल की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
एसआईटी की टीम ने मृतक मंगल बास्की के परिजनों से पूछताछ के आधार पर दामाद अनिल टुडू को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में अनिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने अनिल टुडू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।