जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में की जनसुनवाई, किया प्रार्थना पत्रों का निस्तारण

May 2, 2025 - 13:54
जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में की जनसुनवाई, किया प्रार्थना पत्रों का निस्तारण

जनता दर्शन में सभी विभागाध्यक्ष सुने जनता की फरियाद, सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ करें गुणवत्तापरक निस्तारण l

कुशीनगर :: आज जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा जनता दर्शन के दौरान जनशिकायतों को सुन कर निस्तारित किया गया। प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही कर सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित भी किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता दर्शन में प्राप्त जनसामान्य की शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए सभी अधिकारी उनका त्वरित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। 

जनता दर्शन के दौरान उपस्थित जन सामान्य की शिकायतों को एक -एक व्यक्तियों से सुन कर संबंधित अधिकारियों को शासन के मंशा अनुरूप, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने तथा जमीन से संबंधित समस्या को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं जाने के निर्देश भी दिए गए । उन्होंने कहा कि यदि आम जनमानस की कोई शिकायत है तो जनता दर्शन में स्वयं उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र उपलब्ध करा सकते है ।

 इस क्रम में कृपया सर्वप्रथम सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को अवगत कराएं, ताकि विभागीय स्तर पर प्राथमिक स्तर पर ही शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण हो सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक पी के राय, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट राजेश श्रीवास्तव तथा अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Ajay Singh (हिन्दी न्यूज तरंग मासिक पत्रिका) न्यूज तरंग एक भारतीय हिंदी न्यूज़ चैनल है, जो भारत के विभिन्न राज्यों में प्रसारित होता है।