अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों पर कर्रवाई की पत्रकारों ने की मांग

Mar 16, 2025 - 15:15
अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों पर कर्रवाई की पत्रकारों ने की मांग
अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों पर कर्रवाई की पत्रकारों ने की मांग

होली के दिन हेतिमपुर चौकी पुलिस द्वारा पत्रकार के घर महिलाओं से अभद्रता का मामला

कुशीनगर/देवरिया। महुआडीह थानाक्षेत्र के हेतिमपुर कुंवर टोला में होली के दिन पत्रकार उमेश निषाद और परिजनों के साथ चौकी पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के आरोप को लेकर सीओ देवरिया संजय कुमार रेड्डी एसएचओ महुआडीह अनिल कुमार के साथ पहुंचे और पीड़ितों का बयान लिया।

रविवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक देवरिया को प्रार्थनापत्र देकर करवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पीड़ित पत्रकार उमेश निषाद के घर पहुंचे सीओ श्री रेड्डी ने पीड़ितों से एक घंटे तक वार्ता की और न्याय का भरोसा दिया। पुलिस उत्पीड़न की शिकार पीड़ित महिलाओं और परिवार के सदस्यों ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि होली के दिन पुलिस ने परिवार में घुसकर अभद्रता की। उस समय घर की महिलाएं उस समय नहा रही थीं। उस वक्त पुलिस चौकी के इंचार्ज और सिपाहियों ने बिना महिला सिपाही के घर में घुसकर अभद्रता की। जिसका वीडीओ भी उपलब्ध है। पीड़ित पत्रकार उमेश निषाद ने कहा कि उनका परिवार भय एवं आतंक में है। लोगों ने बताया कि होली के दिन शुक्रवार को क्षेत्र में चर्चित गैंग 41 - 41 के लड़कों का क्षेत्र में आतंक है और क्षेत्र में इनकी गतिविधियों से दहशत बनी हुई है। होली के दिन इस गैंग ने काफी उत्पात मचाया। इस दौरान पीड़ित और ग्रामीण मौजूद रहे।

 

महिलाओं के साथ भद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों को करें निलंबित नहीं हो होगा आंदोलन: अजय सिंह

कुशीनगर/देवरिया। हेतिमपुर कुंवर टोला में पीड़ित पत्रकार के घर पहुंचे अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि मोदी और योगी सरकार द्वारा बेस्ट पुलिसिंग के दावे को हेतिमपुर चौकी पुलिस ने धूमिल किया है। संगठन के साथी पीड़ित पत्रकार उमेश निषाद के घर महिलाओं से की गई अभद्रता निंदनीय है। महिलाओं के साथ किसी भी कर्रवाई के लिए महिला पुलिस होना नियम सम्मत है।

हेतिमपुर चौकी इंचार्ज और मामले में संलिप्त पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए न्याय दिलाया जाय। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पीड़ित पत्रकार को न्याय नहीं मिला तो व्यापक आंदोलन किया जायेगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावाड़िया ने पीड़ित से मोबाइल पर घटना की जानकारी ली और हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान एबीपीएसएस क्षेत्रीय महामंत्री विजय कुमार राव, मंडल महामंत्री अशफाक अंसारी, मंडल सचिव अजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष कुशीनगर हृदया नन्द शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, जिला संगठनमंत्री ज्ञानेश्वर बरनवाल, पत्रकार शीतल सिंह, अंकित वर्मा, रामाअशीष यादव, विनय सिंह, अजय पाण्डेय, श्रीनिवास तिवारी, रामनगिना यादव, राम गणेश सिंह, सुहैल, आमिर, जुम्मन अली सहित पत्रकार मौजूद रहे।

Ajay Singh (हिन्दी न्यूज तरंग मासिक पत्रिका) न्यूज तरंग एक भारतीय हिंदी न्यूज़ चैनल है, जो भारत के विभिन्न राज्यों में प्रसारित होता है।