तेज रफ्तार कार ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा, कार में सवार थे तीन युवक, घटना राजस्थान की

Jun 17, 2024 - 12:37
तेज रफ्तार कार ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा, कार में सवार थे तीन युवक, घटना राजस्थान की

 राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को तेज रफ्तार ऑडी कार ने पहले बाइक सवार को मारी टक्कर।टक्कर मारने के बाद कार ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को कुचलते हुए 4 ठेले और 5 दोपहिया वाहनों को भी रौंदते हुए आगे निकल गई। 

कार में तीन युवक थे सवार, पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए मामले की जांच में जुट गई है। घायलों में एक डीआईजी का बेटा भी है शामिल।

राजस्थान के उदयपुर में आज तेज रफ्तार काले रंग की ऑडी कार ने सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों को कुचल दिया। फिर 4 ठेले और 5 दोपहिया वाहनों को भी टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। हादसे में एसीबी के डीआईजी राजेंद्र गोयल के बेटे समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार ऑडी स्पीड ब्रेकर पर उछलकर बेकाबू हो गई। इसके चलते उसने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी।

घटना माली कॉलोनी रिंग रोड की है. यहां डीआईजी के बेटे उत्कर्ण ठेले से फल खरीद रहे थे। वहां कई अन्य लोग भी मौजूद थे। तभी तेज रफ्तार ऑडी कार आई. कार में तीन युवक सवार थे तथा तेज आवाज में गाना बजा रहे थे। आगे स्पीड ब्रेकर था। कार चालक ने स्पीड ब्रेकर के पास भी कार की गति धीमी नहीं की। इससे कार उछल गई और उसका संतुलन बिगड़ गया।

कार ने सबसे पहले बाइक सवार भगवती लाल को टक्कर मारी। फिर वहां खड़े उत्कर्ष और एक अन्य युवक को टक्कर मारी। इसके बाद कार 4 ठेले और 5 दोपहिया वाहनों को टक्कर मारती हुई आगे बढ़ गई। कार और भी लोगों को टक्कर मार सकती थी। लेकिन लोग समय रहते वहां से भाग गए। हादसा इतना खतरनाक था कि ऑडी कार का अगला हिस्सा अलग हो गया। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस दुर्घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। हादसे के बाद ऑडी सवार युवक भाग गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी

क्या कहा प्रत्यक्षदर्शी ने?

प्रत्यक्षदर्शी पूर्व पार्षद के पति पन्नालाल चौधरी ने बताया- कार की गति करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी। हादसे से करीब 100 मीटर पहले कार स्पीड ब्रेकर पर तेज गति से उछली। वहां से कार अनियंत्रित हो गई। कार ने सबसे पहले बाइक चला रहे भगवती लाल को टक्कर मारी। वह दूर जा गिरा। फिर कार बाइक को घसीटते हुए तेज गति से आगे बढ़ गई। सड़क किनारे ठेले लगाने वाले लोगों ने कार को देखा। वे बिना समय गंवाए वहां से भाग गए। लेकिन कार ने दो युवकों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार ने ठेलों और वहां खड़ी बाइकों को टक्कर मार दी। ठेले बुरी तरह टूट गए और बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। ठेलों से फल गिरकर बिखर गए।

कार में 3 युवक सवार थे

उन्होंने बताया, 'इस हादसे में मेरे दामाद दीपक चौधरी का ठेला बुरी तरह टूट गया। कार में 3 युवक सवार थे। कार में तेज आवाज में गाने बज रहे थे।' दुर्घटनास्थल के पास एक होटल पर काम करने वाले रणजीत ने बताया- कार डगमगाती हुई आई और कुछ ही पलों में इतना बड़ा हादसा हो गया।

हादसे में घायल हुए उदयपुर एसीबी के डीआईजी राजेंद्र गोयल के 24 वर्षीय बेटे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो अन्य का भी इलाज चल रहा है। सूरजपोल थाना प्रभारी सुनील चारण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Vijay Rao हिन्दी न्यूज तरंग पत्रिका (सह सम्पादक)