वाटर पार्क में शराबियों का जमावड़ा देख भड़के लोग, जमकर हुआ हंगामा

Jun 17, 2024 - 13:36
वाटर पार्क में शराबियों का जमावड़ा देख भड़के लोग, जमकर हुआ हंगामा

कुशीनगर।। हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली स्थित चकनिलकंठ में बने ब्लू लोगोन वाटर पार्क में रविवार को घण्टों तक जमकर हुआ हंगामा।

परिवार के साथ आये लोगों ने अंदर शराबियों की भरमार और गंदगी की अंबार होने का आरोप लगाया। टिकट का पैसा वापस मांगने पर पार्क के कर्मचारियों से जमकर हुई कहासुनी।

सुकरौली कस्बे से सटे ब्लू लोगोंन वाटर पार्क संचालित होता है। यह पार्क दो शिप्ट में चलता है।शाम को परिवार के लिए 4 बजे से संचालित होता है। सूत्रों की मानें तो इस वाटर पार्क में आए दिन छोटी मोटी विवाद की घटनाए होती रहती हैं। रविवार को अपने परिवार के साथ गए कुछ लोगों ने शराबियों को देखकर आपत्ति जताई। लोगों ने आरोप लगाया कि वाटर पार्क के अंदर शराबियों का जमावड़ा है। हर तरफ गन्दगी का अंबार लगा हुआ है। इस पर परिवार सहित नहाने आये कई लोगों ने जमकर हंगामा किया और टिकट का पैसा वापस लेकर जाने की बात कहा। इस पर वाटर पार्क कर्मीयो से काफी देर तक कहासुनी हुई। 

मौज-मस्ती के नाम पर चलाए जा रहे वाटर पार्क लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं। यहां नियम कायदों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिला प्रशासन, नगर के जिम्मेदार और पुलिस भी इस ओर से आंखें बंद किए बैठे हैं। पूल की गहराई, स्लाइड्स का आकार, लोगों की अधिकतम (भीड़) संख्या को लेकर भी कहीं नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। कमाई के लिए धड़ाधड़ बुकिंग करने में पार्क संचालकों का विश्वास होता है, लेकिन न ही वाटर ट्रीटमेंट पर किसी का ध्यान है और न ही पूल के मेंटेनेंस पर। कई हादसे पूल की गहराई कम होने के कारण भी हो रहे हैं, जिसमें तैराक स्लाइडिंग या स्विमिंग के दौरान तले में टकरा जाते हैं और स्पाइनल कॉर्ड में चोट लग जाती है। उक्त वाटर पार्क के गेट का बनावट अन्य वाटर पार्क के मानकों से अलग है। समय रहते प्रशासन ने इस वाटर पार्क की मानक विरुद्ध संचालन की ओर ध्यान नहीं दिया तो आम आदमी किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं।

Dinesh Singh हिन्दी न्यूज तरंग पत्रिका (एडिटर इन चीफ)