बुलाती है आ जाओ मगर मिलती नहीं,जूही शर्मा ने किया पुलिस के नाक में दम

उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस इस लड़की से इतनी तंग आ चुकी है कि उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें। लड़की अक्सर डायल 112 पर कॉल करती है। वह अपना नाम जूही शर्मा बताती है। फिर वह पुलिस को हनुमान मंदिर आने को कहती है। पुलिस वहां पहुंचती भी है। लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिलता। तंग आकर पुलिस ने लड़की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मामला गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट का है। पुलिस ने बताया कि डायल 112 इमरजेंसी सर्विस नंबर लोगों की मदद के लिए है। लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। कुछ दिन पहले जूही शर्मा के नाम से उनके पास एक कॉल आई थी। लड़की ने फोन पर कहा कि वह मुसीबत में है। उसने पुलिस से मदद मांगी। उसने लोकेशन हनुमान मंदिर बताई। फिर जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्हें वहां कोई लड़की नहीं मिली।
जिस नंबर से उन्हें कॉल आई थी, उस नंबर पर उन्होंने दोबारा कॉल की। लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उसी लड़की के नाम से दोबारा कॉल आई। उसने फिर से पुलिस को यही बात बताई। पुलिस बिना किसी देरी के दूसरी बार हनुमान मंदिर पहुंची। लेकिन इस बार भी पुलिस को वह लड़की नहीं मिली। इस तरह से पुलिस को हर दिन जूही शर्मा के नाम से कॉल आने लगे। पुलिस हर बार बताई गई जगह पर पहुंची। लेकिन फिर वही हुआ। उन्हें लड़की नहीं मिली।
वीआईपी नंबर से कॉल
अब यह लड़की पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गई है। इससे तंग आकर डायल-112 प्रभारी अनुराग शर्मा ने जूही के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जूही नाम की लड़की ने पिछले महीने की 1 से 16 तारीख के बीच डायल-112 पर कुल 29 बार कॉल की है। पुलिस ने बताया कि जूही एक वीआईपी नंबर से कॉल करती है, जिसके अंत में तीन जीरो हैं। पुलिस अब इस रहस्यमयी महिला की पहचान और उसके मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
लड़की बदलती रहती है लोकेशन
लोनी एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया- जूही लगातार अपनी लोकेशन बदलती रहती है, जिसकी वजह से पुलिस को घंटों इधर-उधर भागना पड़ता है। एसीपी ने बताया कि यह असामान्य स्थिति है। हम आमतौर पर अपराधियों को उनके मोबाइल फोन के जरिए जल्दी ट्रैक कर लेते हैं। लेकिन इस मामले में हम अभी तक सफल नहीं हुए हैं।