एडीएम कीअध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न,

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

May 19, 2025 - 19:39
एडीएम कीअध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न,

जनपद के सभी चिन्हित हॉट स्पॉट स्थलों पर हो रही कार्यवाही की हुई समीक्षा

प्राइवेट बस स्टैंड निर्माण हेतु सभी ईओ को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए निर्देश

    अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा द्वारा समीक्षा के दौरान सर्व प्रथम पडरौना स्थित बड़ी नहर पर एक और पुल बनाए जाने संबंधित की गई कार्यवाही के संबंध में पुछ ताछ की गई तथा आवश्यक सुझाव भी दिए गए। आज की बैठक में जनपद के हॉट स्पॉट, जनपद में जनवरी से अप्रैल तक की दुर्घटनाओं, पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस सहित तत्काल इलाज की व्यवस्था, स्कूली वाहनों का फिटनेस, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता, नो हेलमेट नो पेट्रोल पर की जा रही कार्यवाही, प्राइवेट बस अड्डा संचालन हेतु आवेदन लिए जाने आदि के संबंध में विधिवत समीक्षा करते हुए सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

         समीक्षा दौरान जनपद के 23 ब्लैक स्पॉट स्थानों में 05 संवेदनशील स्थानों पर विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में पुछ ताछ की गई। सपहा रोड कसया में सड़क अतिक्रमण के संबंध में भी लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि अतिक्रमित क्षेत्र में कच्चा कार्य ही कराए गए हैं, जिसे शीघ्र मुक्त करा दिया जाएगा। *जनपद में माह जनवरी से अप्रैल तक हुई दुर्घटना के सापेक्ष मृत्यु के बारे में पूछताछ की गई। पुलिस विभाग द्वारा कुल 244 एफआईआर के सापेक्ष 47 एफआईआर के फीडिंग की जानकारी दी गई। 

       अपर जिलाधिकारी ने इसी प्रकार एनएचआई के कुल 05 प्रमुख ब्लैक स्पॉट स्थलों को कार्ययोजना में शामिल किए जाने का निर्देश दिए गए, इसके अतिरिक्त संभावित ब्लैक स्पॉट स्थलों पर भी प्रभावी कार्यवाही सहित कार्ययोजना में सम्मिलित किए जाने का निर्देश संबंधित को दिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि की आपात काल हेतु कुल 4 वाहन हैं जिसमें दो जनपद मुख्यालय एवं एक एक हाटा एवं तमकुही में अवस्थित है जिसे दुर्घटना स्थल पर 5 - 10 मिनट में पहुंच जाता है।

स्कूली वाहनों के फिटनेस जांच के संबंध में बताया गया कि दो अलग अलग तिथियों में कैंप के माध्यम से 27 बसों को अनफिट पाया गया जिसमें आगे की कार्यवाही की जा रही है। ज्ञातव्य हो कि जनपद में 1267 स्कूली वाहन हैं जिसमें 1165 का फिटनेस जांच कर लिया गया है। बैठक दौरान पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल के संबंध में की जा रही कार्यवाही के संपादन में पुछ ताछ की गई। इसी प्रकार सड़क सुरक्षा के संबंध में विद्यालयों द्वार जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में बीएसए द्वारा जानकारी दी गई। 

        अपर जिलाधिकारी ने प्राइवेट बस अड्डा निर्माण हेतु सभी ईओ को निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति निजी बस अड्डे का निर्माण करा सकता है जहां से सवारी के आने जाने एवं बस का ठहराव होगा इसके बदले बस अड्डा स्वामी को किराया मिलेगा, इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन लिए जाने का निर्देश दिए गए।

इस बैठक में ए आरटीओ मु0 अजीम, सी०ओ० ट्रेफिक अभिषेक, सहायक अभियन्ता पी.डब्लू.डी. सहायक यातायात निरीक्षक, बीएसए , डीआईओएस, एवं ई०ओ० सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी, विद्यालय संचालक आदि उपस्थित रहे।

Ajay Singh (हिन्दी न्यूज तरंग मासिक पत्रिका) न्यूज तरंग एक भारतीय हिंदी न्यूज़ चैनल है, जो भारत के विभिन्न राज्यों में प्रसारित होता है।