अमृतसर के रोटरी सदस्यों संग की बैठक

कुशीनगर : दो अलग-अलग प्रांतों पंजाब के रोटरी क्लब अमृतसर, डिस्ट्रिक्ट 3070 एवं उत्तर प्रदेश के रोटरी क्लब कुशीनगर, डिस्ट्रिक्ट 3120 ने 'इंटर डिस्ट्रिक्ट-इंटर क्लब मीटिंग' का आयोजन शनिवार 8 जून को रोटरी क्लब अमृतसर के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गाँधी के आवास पर किया गया।
इस बैठक का उद्देश्य रोटरी सदस्यों के बीच आपसी मेलजोल एवं सामाजिक कार्यों में नए विचार, योजनाओं एवं उपलब्धि के विषय में चर्चा करना था। रोटरी क्लब अमृतसर के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गांधी ने बताया कि अमृतसर में रोटरी की पहली बैठक 22 फरवरी 1933 को हुई थी जिसकी अध्यक्षता फील्ड मार्शल जमशेदजी मानेकशॉ के पिता हॉरमुसजी मानेकशॉ ने की थी।
दोनों क्लबों ने अपने रोटरी द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया तदुपरांत रोटरी फ्लैग का आदान प्रदान भी किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अमृतसर के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गाँधी, रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली, पूर्व सह-सचिव अरुण कुमार वर्मा उपस्थित रहे।