आगामी त्यौहार को देखते हुए डीएम और एसपी कुशीनगर ने किया पीस कमेटी का बैठक
Publish On: 06/14/2024 7:16:21 PM
बिजली, पानी एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के डीएम ने दिए निर्देश।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही। एसपी
कुशीनगर. I आगामी त्यौहार गंगा दशहरा, ईदुज्जुहा (बकरीद) के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांन्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, विभिन्न सम्प्रदाय के धर्मगुरूओं एवं जनपद के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ बैठक किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को नगरीय क्षेत्रों तथा जिला पंचायतराज अधिकारी समस्त विकास खंड अधिकारियों को घाटों पर, ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में तथा ईदगाहों/मस्जिदों के आस पास साफ-सफाई एवं जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पर्व को लेकर एक विशेष सफाई अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिए। सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों तथा निर्धारित स्थलों पर कूड़ा ट्राली, घाटों पर बडे डस्टबिन रखने, घाटों पर रस्सी लगाने, बांस से घेरने के निर्देश दिए तथा कुर्बानी दिये जाने वाले पशुओ के अवशेष को डिस्पोजल करने के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिए, उन्होने कहा कि ऐसे स्थानो को अवश्य चिन्हित कर ले जहां पर मन्दिर तथा मस्जिद पास पास में है।
ऐसे स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रूप से निर्बाध आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उपस्थित लोगों से कहा कि अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी से संबंधित अफवाहों संबंधी चलचित्र का प्रेषण न किया जाये। उन्होने सभी एसडीएम व सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के कडे़ इन्तजाम किये जाये। कानून एवं शान्ति व्यवस्था हर हाल में कायम रहनी चाहिए। समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस व थाना अध्यक्ष सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या न हो जिसके लिए पहले से ही तैयारी पूर्ण कर लें।
जनपद के सभी निकाय क्षेत्रों, ग्राम पंचायतों में साफ सफाई, विद्युत तथा जलापूर्ति पर विशेष रूप से फोकस किया जाये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप विद्युत की सप्लाई सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी किसी भी दशा में नहीं दी जानी चाहिए इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक स्थलों पर तथा रास्तों पर किसी भी पशु की कुर्बानी नहीं दी जायेगी। कहा कि नमाज केवल ईदगाहों/मस्जिदों में ही पढ़ी जाये। भीड़ ज्यादा है तो दो शिफ्ट में नमाज अदा कर ली जाए। सार्वजनिक स्थलों/सड़कों पर नमाज न पढ़ी जाये। बकरीद पर विशेष ऐहतियात बरतें साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि नमाज के समय कोई व्यवधान उत्पन्न न हो आने-जाने वाले मार्ग किसी भी दशा में बाधित नहीं होने चाहिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ईदुलजुहा बकरीद तथा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस और प्रशासन की ओर से समस्त व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित कर लिया जायेगा। सोशल मीडिया पर विशेष रूप से नजर रखी जाये। अनावश्यक एवं भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आज कल प्रायः ऐसी हरकते कम उम्र के युवकों / लड़कों के द्वारा अनभिज्ञता में किया जा रहा है, पोस्ट और शेयर करने के दुष्परिणामों से उन्हें अवगत कराए।
उन्होंनें उपस्थित सभी लोगों से कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी जनपद में किसी भी दशा में नही होगी।
बैठक के दौरान मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों, धर्मगुरूओं ने जिले में अनेकता में एकता, अमन-चैन एवं आपसी सौहार्द कायम रखने पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। सभी ने एक स्वर से आश्वासन दिया कि वे शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि जनपद में प्यार और भाईचारा बनाये रखें। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले में अमन-चैन सदैव बरकरार रहेगा।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह, ऋषभ पुंडीर,समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी गण, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरु मौजूद रहे।