पराली प्रबंधन जागरूकता प्रचार वाहन को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

परली जलाई तो होगी कार्यवाही, लगेगा जुर्माना
कुशीनगर : जनपद में किसानों को पराली ना जलाने के संबंध में जागरूक करने हेतु कृषि विभाग के प्रचार वाहनों को आज जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया। इन प्रचार वाहनों द्वारा जनपद के सभी विकासखंडों का भ्रमण करते हुए किसानों के बीच पराली प्रबंधन के संबंध में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा।
उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने अवगत कराया की पराली जलने की घटना रोकने के लिए जिलाधिकारी महोदय के स्तर से तहसील एवं विकास खंड स्तरीय समितियां के गठन एवं पराली प्रबंधन के संबंध विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
पराली जलाने की घटनाओं की सूचना सेटेलाइट के माध्यम से अक्षांश व देशांतर सहित प्रतिदिन प्राप्त हो रही है जिसका सत्यापन लेखपाल एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है। पराली की घटना की पुष्टि होने पर किसानों को नोटिस देने एवं उन पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जा रही है। पराली जलाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार के द्वारा जुर्माने की राशि अब दोगुनी कर दी गई है।