हर घर बीज नर्सरी योजना के तहत गन्ने की हुई बुवाई!

Sep 10, 2024 - 18:18
Sep 10, 2024 - 19:49
हर घर बीज नर्सरी योजना के तहत गन्ने की हुई बुवाई!

फाजिलनगर के विकासखंड जौरा बाजार में . ढाढ़ा बुजुर्ग चीनी मिल हाटा कुशीनगर द्वारा हर घर गन्ना बीज नर्सरी योजना के तहत विशुनपुरा,जौरा बाजार,सोनवर्षा,परसौनी सहित दर्जनों गांवों के किसानों को मानसूनी गन्ना बुआई कराने के लिए प्रोत्साहित कराया जा रहा है और मानसूनी गन्ना बुआई से होने वाले लाभ और अत्यधिक पैदावार के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

क्षेत्र के जागरुक किसान साधन सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष नथुनी उपाध्याय के खेत को तैयार कर आटोमेटिक केन प्लांटर से सीओ 15023बीज का .20एकड़ में मानसूनी बुवाई का विधिवत शुभारम्भ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शंभू बरनवाल ने कराते हुए कहा कि अब ऐसी तकनीकों को लाना चाहिए कि किसानों को कम लागत में अधिक उपार्जन हो।

हाटा चीनी मिल के अपर प्रबंधक रोहित कुमार सिंह ने किसानों को संदेश दिया की चीनी मिल द्वारा चलाई जा रही- 'हर-घर गन्ना बीज नर्सरी योजना' के अभियान से जुड़े। मानसूनी बुवाई करनें से किसानों को समय आने वाले समय में बीज की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।इस समय बुवाई हो जानें समय गन्ने के खेती के समय बीज उपलब्ध रहेगा। उन्होंने किसानों को गन्ने के साथ अंतवर्ती में फूल गोभी, पत्ता गोभी, मूली इत्यादि फसल लेकर दोहरा लाभ लेने की जानकारी दी। क्षेत्रीय इंचार्ज दीपांकर यदुवंशी, नीलेश उपाध्याय,अरविन्द कुशवाहा ,किसान गोवर्धन सिंह, त्रिलोकी बर्नवाल, ऋषिकेश उपाध्याय, आनंद उपाध्याय, दिलीप यादव, सोनू, हीरालाल जायसवाल, रामानंद प्रसाद इत्यादि, कृषि तकनीकी सेवा प्रदाता भगवान सिंह कुशवाहा, गुरुदत्त उपाध्याय जी, मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे।

Ajay Singh (हिन्दी न्यूज तरंग मासिक पत्रिका) न्यूज तरंग एक भारतीय हिंदी न्यूज़ चैनल है, जो भारत के विभिन्न राज्यों में प्रसारित होता है।