जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग, व्यापार एवं श्रम बंधु की बैठक हुई संपन्न

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला उद्योग बन्धु / श्रम बन्धु/व्यापार बन्धु की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। साथ में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी भी उपस्थित रही।
बैठक में पूर्व की कार्यवाहियों के बारे में सभी को अवगत कराया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा जनपद के उद्यमियों व्यापारियों / श्रमिकों की समस्याओं व प्रमुख सुझाओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया तथा उनके त्वरित निराकरण हेतु बैठक में उपस्थित सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिया गया।
राजकीय औद्योगिक आस्थान पडरौना के पार्क की भूमि के सौंदर्यीकरण का प्रकरण उद्यमी संगठन के अध्यक्ष द्वारा उठाया गया, जिस पर समिति में चर्चा के दौरान उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि उद्योग निदेशालय से वार्ता पर ज्ञात हुआ हैं कि उक्त कार्य कि स्वीकृति शीघ्र प्राप्त होने की संभावना हैं।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगारपरक योजनाओं प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओ०डी० ओ०पी० योजना की प्रगति समीक्षा की गई। उक्त योजनाओं में धीमी प्रगति पर अग्रणी जिला प्रबंधक एवं बैकर्स के साथ-साथ उपायुक्त उद्योग को त्वरित रूप से कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा इन्वेस्टर समिट के निवेशको की समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उनके निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये। बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा ओ.डी.ओ.पी. टूलकिट प्रशिक्षण योजना में अभ्यर्थियों को वितरित किए जाने वाले टूलकिट के टूल्स चरखा व धागा लपेटन के स्थान पर वर्तमान समय में उपयोगी रेशा बुनाई मशीन को शामिल किये जाने का प्रस्ताव ओडीओपी प्रमुख उद्यमी व उद्यमी संगठन के अध्यक्ष द्वारा समिति के सदस्य उठाया गया, जिस पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा चरखा व धागा लपेटन की प्रांसगिकता व व्यवहार्यता न होने के कारण उद्यमियों की मांग पर नवीन रेशा बुनाई मशीन को शामिल किए जाने की स्वीकृति की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उद्यमियों, व्यापारियों के अतिरिक्त जिला प्रबन्धक उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन सुमन व सहायक श्रमायुक्त विजय यादव, सहायक पर्यटन अधिकारी प्राण रंजन, व उपायुक्त व्यापार अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय उपस्थित रहें।