जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक हुई सम्पन्न
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

कुशीनगर। स्वास्थ्य समिति की बैठक में संस्थागत प्रसव, बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती माताओ की जांच, मंत्रा पर डाटा फीडिंग, मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु रिपोर्टिंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जन्म पंजीकरण, गर्भवती मां के उपचार की स्थिति आदि पर समीक्षा हुई।
बैठक में माह फरवरी 2025 आशा भुगतान पर प्रपोजल की अद्यतन स्थिति का भी जायजा लिया गया। इसके साथ ए.एन. सी. पंजीकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी एमओआईसी को मासिक टारगेट पूरा करने हेतु ए एन सी पंजीकृत की संख्या पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में DPMU, BCPM, व ANM, आशा के कार्यों एवं प्रदर्शनों की समीक्षा करने, मंत्रा एप पर फीडिंग करने एवं आधार प्रमाणीकरण करने , VHSND सत्र में गर्भवती महिलाओं की नियमित समय समय पर जांच करने, जिन क्षेत्रों में विभिन्न टीकाकरण से बच्चे छूट गए है तो छूटे हुए बच्चों को अभियान चलाकर वृहद स्तर पर टीकाकरण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि जो भी कंट्रोलिंग एवं रिपोर्टिंग अथॉरिटी है वह अपने अधीनस्थों के परफॉर्मेंस की समीक्षा करें।
इस दौरान अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम तथा ई संजीवनी के माध्यम से ऑनलाइन वीडियो कंसलटेंसी की प्रगति, पीएचसी के अनटाइड फंड, ई कवच, आभा आईडी की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान मंत्रा पर फीडिंग के सापेक्ष आधार प्रमाणीकरण की प्रगति की समीक्षा की जिसमें अपेक्षित प्रगति एवं खराब प्रदर्शन रहने पर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, एम ओ आई सी पडरौना व सुकरौली से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने आधार प्रमाणीकरण हेतु सभी सीएचसी की स्थिति और बेहतर करने हेतु भी कहा।आभा आईडी क्रिएट करने में पडरौना की प्रगति खराब एवं सुकरौली में प्रगति अच्छी पाई गई।
बैठक दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में बच्चों के टीकाकरण की प्रगति भी जानी तथा इस संदर्भ में जागरूकता के प्रसार को निर्देशित किया तथा गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य के संदर्भ में भी प्रगति जाना तथा विभिन्न टेस्ट यथा एनीमिया हिमोग्लोबिन टेस्ट व यूरीन टेस्टिंग की संख्या में वृद्धि के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में सभी सीएचसी पर समान रूप से चिकित्सक उपस्थित रहे। कहा कि 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट को रोस्टर वाइज सभी स्थानों पर भेजें। जहां चिकित्सकों कम है उन क्षेत्रों में अवश्य जाए।
उन्होंने संस्थागत प्रसव के मामले में प्रगति भी जानी । जनपद में चल रही शासन की स्वास्थ्य योजनाओं को प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने हेतु विशेष रणनीति तैयार कर क्रियान्वित करने के लिए सीएमओ और सभी एमओआईसी को कहा।सभी कर्मचारी पीएचसी और सीएससी पर नियमित रूप से ससमय उपस्थित रहे। सभी एमओआईसी VHSND सत्र का निरीक्षण निरंतर अंतराल पर करते रहे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्पना रानी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री दिलीप व एडिशनल सीएमओ ,जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रवण कुमार सिंह, समस्त एमओआईसी, स्वास्थ्य विभाग के सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी गण मौजूद रहे।