पॉपकार्न मेकिंग मशीन का किया गया निःशुल्क वितरण

निःशुक्ल मशीन पाकर खिल उठे लाभार्थियों के चेहरे
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए०के० पाल ने अवगत कराया है कि जनपद-कुशीनगर मे आज दिनांक 29.03.2025 को टूल किट्स वितरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित जनपद के 10 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि राकेश जायसवाल प्रतिनिधि अध्यक्ष नगरपालिका परिषद कुशीनगर के उपस्थिति में निः शुल्क पॉपकार्न मेकिंग मशीन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए०के० पाल द्वारा टूल किट्स वितरण योजना के बारे में विस्तार से बताया गया तथा लाभार्थियों को इसका प्रयोग कर अपने जीवन स्तर को ऊँचा करने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में लाभार्थियों को इस मशीन के उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए बताया गया कि वर्तमान सरकार समाज के हर वर्ग के लोगो के हितो के लिए प्रतिबद्ध है तथा कई प्रकार की योजनाए चालकर उन्हे लाभान्वित कर रही है जिससे आम जन को काफी लाभा मिल रहा है मेरा आप साभी से अनुरोध है कि इस मशीन से प्रतिदिन आप अगर काम करेगें तो निश्चित ही आपकी आमदनी बढ़ेगी और आप के आर्थिक स्तर में सुधार होगा जिससे सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ की सार्थकता होगी।
यदि आप लोगो द्वारा इस मशीनो का उपयोग नहीं किया गया तो इसकी सार्थकता परिलक्षित नहीं होगी और आपके आर्थिक स्तर में कोई सुधार नहीं होगा। सभी लाभार्थियों के चेहरे निःशुक्ल मशीन पाकर खिल गये और सभी ने आश्वासन दिया कि हम लोग इसका उपयोग करेंगें और अपना जीवन स्तर सुधारेंगें।