राष्ट्रीय आय छात्रवृति परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित 

Mar 27, 2025 - 18:29
राष्ट्रीय आय छात्रवृति परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित 

पडरौना कुशीनगर सेवरही विकास खण्ड के जंगलीपट्टी के कंपोजिट विद्यालय के एक छात्र ने नवोदय विद्यालय में चयनित हुआ है साथ ही इसी विद्यालय के 10 बच्चे राष्ट्रीय आय योग्यता छात्रवृति परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है इन सभी को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

ग्रामसभा जंगलीपट्टी निवासी धर्मेंद्र पाल का पुत्र अभिनव पाल जो जंगलीपट्टी कंपोजिट विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र है, वह नवोदय विद्यालय के परीक्षा में उत्तीर्ण कर कक्षा 6 के लिए चयनित हुआ है। साथ ही उसी विद्यालय के 10 छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय आय योग्यता छात्रवृति परीक्षा में सफल होकर विद्यालय सहित पूरे परिवार का नाम रोशन किए है। 

इन सभी चयनित छात्र छात्राओं को सेवरही के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रभातचंद्र राय ने मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं है ग्रामीण परिवेश के बच्चे भी देश स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। छात्रवृति परीक्षा में चयनित छात्राओं नंदनी कुमारी, मुस्कान खातून, रेशमा खातून,स्नेहा कुमारी,संध्या निषाद, चांदनी यादव व छात्र नीतीश सिंह,अभिषेक, जेपी निषाद, गोविन्द कुशवाहा, अनूप कुमार का मेडल पाते ही चेहरा खिल उठा। कार्यक्रम के दौरान  अभिभावक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अजय कुशवाहा ने तथा संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान ग्राम प्रधान बूटई निषाद,सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार सिंह,अरविंद कुमार तिवारी,नवीन कुमार ,रजनीश विश्वकर्मा,यूसुफ अहमद ,मोहन कुमार मुखिया,रानी कुमारी,अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

Ajay Singh (हिन्दी न्यूज तरंग मासिक पत्रिका) न्यूज तरंग एक भारतीय हिंदी न्यूज़ चैनल है, जो भारत के विभिन्न राज्यों में प्रसारित होता है।