सभी सेवाप्रदाता फर्म विद्युत संविदा कर्मियों का वेतन ससमय दें:-डीएम
आज जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत संविदा मजदूर संघ, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति एवं जिला विद्युत समिति की बैठक की गई |

शासन के व्यवस्था के अनुरूप विद्युत संविदा कर्मियों को सुविधाकृत करें:- डीएम
कुशीनगर : जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आए दिन होने वाले धरनो के कम करना, आपकी मांगों पर प्रभावी कार्यवाही करना, जनपद स्तर पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना है। बैठक दौरान सर्वप्रथम आए गणमान्यों की शिकायतों, मांगों एवं सुझावों को विनम्रतापूर्वक एवं गंभीरतापूर्वक जिलाधिकारी द्वारा सुना गया|
विद्युत कर्मियों ने मुख्य रूप से फेशियल अटेंडेंस में आने वाली नेटवर्क,सिम, डेटा, इंटरनेट की समस्याओं, दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर अनुग्रह सहायता धनराशि के मिलने में देरी, विभिन्न फार्मो के अंतर्गत कार्य करने वाले संविदा कर्मियों को मासिक वेतन में होने वाली देरी के बारे में अवगत कराया गया|
जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि शासकीय व्यवस्था के अनुरूप हर व्यवस्था और सुविधाएं विद्युत कर्मचारियों को दी जाए l दुर्घटना वाली फाइलों की सूची बनाकर अगली बैठक से पूर्व प्रेषित करें। सभी सेवा प्रदाता फर्मों को निर्देशित करें कि संविदा कर्मियों का वेतन समय से दिया जाए, किसी भी कार्मिक के वेतन में अकारण विलंब ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें।
जिन विद्यालयों के ऊपर से बड़ी लाइन के तार गए हैं बीसीए एवं जिला विद्यालय निरीक्षक की सहायता से अपने जेई को के माध्यम से उनकी एक सूची सर्वे करके बना ले और उसे हटाने में लगने वाले खर्चों का एस्टीमेट बनाकर पत्र भी प्रेषित करें ।जिन विभागों ने कनेक्शन के लिए फीस जमा कर दी है उन्हें तत्काल विद्युत कनेक्शन दें।
बिजली बिलों में अगर त्रुटि हो रही है तो ऐसे मामलों का गहनता से जांच कर एक्सेल डाटा फाइलों से निकालकर पहले ही चिन्हित कर उनपर सुधारात्मक कार्यवाही करें| बिजली बिलों में सुधार के मामले आपके स्तर से लंबी ना रहे| बैठक दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रदीप वर्मा समस्त अधिशासी अभियंतागण, विद्युत संविदा मजदूर संघ, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के गणमान्य सदस्य आदि उपस्थित रहे।