महात्मा बुद्ध कृषि विश्व विद्यालय एवं जिला जेल के निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा

अब तक कितने कार्य हो जाना चाहिए और कितना हुआ आदि की ली गई जानकारी
डीएम ने स्ट्रक्चर के कार्यों को वर्षात से पूर्व पूर्ण करा लेने का दिए निर्देश
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में ई0पी0सी0 मोड पर कराए जाने वाले भवन कार्यों से संबंधित तकनीकी प्रकोष्ठ समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई।
समीक्षा बैठक दौरान महात्मा बुद्ध कृषि विश्व विद्यालय के निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने उपरांत संबंधित द्वारा कार्यों का प्रोग्रेस मात्र 3 प्रतिशत बताया गया, तथा अभी तक पायलिंग का कार्य हो जाना चाहिए था परंतु अभी हुआ नहीं, इसके अतिरिक्त एकेडमिक ब्लॉक, बाउंड्री वाल का पायलिंग कार्य, सहित सभी कार्यों का टीपीटी के माध्यम से अवलोकन करते हुए टीपीटी में पुराने /नए कार्यों का फोटोग्राफ्स, सहित समस्त विवरण का उल्लेख किए जाने का निर्देश दिए गए।
जिला जेल के निर्माण कार्यों की समीक्षा दौरान संबंधित द्वारा बताया गया कि अब तक 31 प्रतिशत कार्य हो जाना चाहिए था परंतु 20 प्रतिशत ही कार्य हो पाए हैं। समीक्षा दौरान जिलाधिकारी द्वारा मेल बैरक कैपेसिटी ब्लॉक, मल्टी परपज हाल,कम्युनिटी सेंटर, बाउंड्रीवाल, आदि की जानकारी ली गई एवं कार्यों में गति लाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा मैटेरियल की जांच कब कैसे और कहां से कराई जा रही है आदि की जानकारी लेने पर संबंधित द्वारा अभी तक कोई सैंपल फेल न होने की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्ट्रक्चर का कार्य माह जून से पूर्व ही पूर्ण करना सुनिश्चित करें, अन्यथा वर्षात के चलते कार्यों में विलंब होने की संभावना रहेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने बजट की उपलब्धता के सापेक्ष व्यय का भी आकलन किया तथा मैंनपावर बढ़ाए जाने का निर्देश संबंधित को दिए।
इस अवसर पर कार्यदाई संस्था के सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।