ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक / एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के रिक्त पदों पर होगी तैनाती

Mar 3, 2025 - 13:32
ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक / एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के रिक्त पदों पर होगी तैनाती

उक्त रिक्त पदों हेतु निर्गत की गई समय सारिणी

 कुशीनगर::  जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार प्रियदर्शी ने शासन के निर्देश दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 के द्वारा बताया कि ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के रिक्त पदों पर चयन करने हेतु समस्त चयन प्रक्रिया शासनादेश दिनांक 25 जुलाई, 2021 में दिये गये प्राविधानों के अनुरूप करने हेतु निर्देश निर्गत किया गया है, जिसके क्रम में कार्यालय पत्र दिनांक 19-12-2024 से ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के रिक्त पदों की सूचना का मांग किया गया

परंतु खंड विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी द्वारा अपने पत्रों के माध्यम से रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध करायी गयी। प्राप्त सूचना को जिलाधिकारी से अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा दिनांक 01-03-2025 से पंचायत सहायकों के चयन हेतु विज्ञापन प्रकाशित करने हेतु समस्त चयन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु अनुमोदन दिया गया है।

       उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारी/समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया है कि रिक्त पदों पर तैनाती किए जाने हेतु विज्ञापन प्रकाशित कराना सुनिश्चित करें तथा पंचायत सहायक / एकाउण्टेन्ट कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर के चयन की समय सारिणी अनुसार सभी कार्य ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

         उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक / एकाउण्टेंट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने हेतु विज्ञापन प्रकाशित कराना तथा ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा कराये जाने की अवधि 05 मार्च से 07 मार्च 2025 । जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अवधि 08 मार्च से 23 मार्च 2025 तक ।

जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने की अवधि 24 मार्च से 29 मार्च 2025 तक। ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार करना एवं ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जाना एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचारार्थ समिति के सदस्य सचिव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को उपलब्ध कराये जाने की अवधि 01 अप्रैल 2025 से 08 अप्रैल 2025 तक। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति 09 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक। तथा ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत कराये जाने की अवधि 16 अप्रैल से 18 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।

Ajay Singh (हिन्दी न्यूज तरंग मासिक पत्रिका) न्यूज तरंग एक भारतीय हिंदी न्यूज़ चैनल है, जो भारत के विभिन्न राज्यों में प्रसारित होता है।