एचआईवी-एड्स एक्ट 2017 के अन्तर्गत संवेदिकृत कार्यशाला सम्पन्न
दो बैच में 98 चिकित्साधिकारी/पैरामेडिकल स्टाफ ने प्रशिक्षण ग्रहण किया

फाजिलनगर, कुशीनगर ।उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशानुसार एचआईवी एड्स अधिनियम 2017 के अंतर्गत निर्दिष्ट एवं यूनिवर्सल प्रिकॉशन हेतु सरकारी/गैर सरकारी चिकित्सालयों एवं सहयोगी संस्थाओं के चिकित्सा अधिकारियों पैरामेडिकल स्टाफ का एकदिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर की सभागार में संपन्न हुआ जिसमें दो बैचों में 98 प्रशिक्षु चिकित्सा अधिकारी,स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट,उपचारिका आदि पैरामेडिकल स्टाफ ने प्रतिभा कर प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
कार्यशाला का उद्धघाटन जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी/जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर एस एन त्रिपाठी व अधीक्षक डॉक्टर यू एस नायक ने संयुक्त रूप से किया बेसिक जानकारी के लिए मास्टर ट्रेनर सबेरा के तारकेश्वर सिंह व अधिनियम 2017 पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि मुस्तुफा अन्सारी व रिंकू शाही द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।
कार्यशाला में मुख्य रूप से डॉ एस के यादव,डॉ भूपेन्द्र सिंह,डॉ पवन बहादुर सिंह,डॉ डी के गुप्ता,डॉ आर के कुशवाहा,डॉ एच एन प्रसाद,डॉ अंशिका,सबेरा की मंजू सिंह,एलडब्लूएस के अमित मिश्रा,अनुराग मिश्रा, प्रमोद चौधरी,डॉ अरविन्द कुमार,नेत्र परीक्षण अधिकारी आफताब,अनिता कुशवाहा,पुष्पा पाण्डेय,राजेश कुमार कुशवाहा,नरेन्द्र कुमार सिंह आदि ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण ग्रहण किया जिन्हें प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया।
राज्य एड्स सोसाइटी से कार्यशाला अनुश्रवण हेतु शिब्बा रेहमान व दिशा के ब्रजेश कुमार तिवारी,जिला टीबी एचआईवी समन्वयक चन्द्रशेखर यादव उपस्थित रहे ।