डॉ. अरविन्द राजभर को जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग

पडरौना. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कुशीनगर के कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी को पत्र देकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव व पूर्व मंत्री डॉ अरविंद राजभर को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
पूर्व विधायक रामकोला रामानंद बौद्ध जी, जिला अध्यक्ष गुड्डू राजभर मंत्री प्रतिनिधि जितेन्द्र राजभर ने कहा कि जनता और युवाओं में बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षियों में खलबली मच गई है। उनकी लोकप्रियता से हताश एक मनबढ़ युवक ने डॉ अरविंद राजभर को हत्या की धमकी दी है। इस धमकी के बाद उत्पन्न हुए खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा उनको जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सुभासपा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी धर्मप्रकाश चौधरी ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ हजरतगंज में एफआईआर दर्ज कराया था।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार राव ने कहा कि सुभासपा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद राजभर प्रदेश ही नहीं, देश के ऐसे उभरते युवा नेता हैं जिनको देश और प्रदेश का युवा अपना रोल मॉडल मानने लगे हैं। डॉ. अरविंद राजभर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत के लिए उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की गई है
जिसमे रामसेवक राजभर जिला अध्यक्ष आई टी सेल चन्दन राजभर राकेश राजभर प्रिंस राजभर संतोष राजभर सुरेंद्र राजभार अतुल पाण्डेय सहित पार्टी के तमाम नेतागण भी उपस्थित रहे